सिलीगुड़ी , 28 मार्च (नि.सं.)। बिहार के रास्ते असम में पुष्पा, चमेली और उसके 42 सहेलियों की तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। दो ट्रकों में लादकर चोरी छिपे सिलीगुड़ी के रास्ते असम जाने की योजना थी। योजना पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने पानी फेर दिया है। वहीं, इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों तस्करों के नाम सुबोध साहा (32) और अमर कुमार सिंह (22) है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी, आज तड़के असम नंबर (AS 26 EC 0383 और (AS 25 EC 0384) की दो ट्रक बिहार से 42 मवेशी को लेकर जा रहा थी। जिसकी भनक मिलते ही माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक की पुलिस ने फांसीदेवा-माटीगाड़ा अंडरपास के पास अभियान चलाया। इस दौरान जब दोनों ट्रक पहुंची उसे रोक लिया गया। दोनों ट्रकों की तलाशी के दौरान उसके अंदर से पुष्पा,चमेली और उसकी 42 सहेलीया मिली।
जब पुलिस ने ट्रक चालकों से मवेशियों से संबंधित वैध कागजात की मांग की तो नहीं दिखा सका। इसके बाद ने दोनों ट्रक चालकों को मवेशी तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।