सिलीगुड़ी,19 जुलाई (नि.सं.)। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जून की फिल्म "पुष्पा" ने सभी लोगों को अपना दीवाना बनाया है। इस फिल्म के न सिर्फ गाने, बल्कि डायलॉग से लेकर एक्शन तक लोग बतौर ट्रेंड कॉपी कर रहे है। तस्कर अपनी तस्करी के लिए इस फिल्म की नकल कर रहे हैं। जिस प्रकार से 'पुष्पा सिनेमा" में चंदन की तस्करी दूध गाड़ी के टैंकर में किया जा रहा दिखाया गया है ठीक उसी के तर्ज पर राजगंज में पुलिस के आंखों में धूल झोकर लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। लेकिन यह योजना सफल नहीं हो पाई, क्योंकि वन विभाग ने तस्करी से पहले लाखों रुपए की लकड़ी के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया है कि बेलाकोवा रेंज के रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व आज तड़के वनकर्मियों ने सिलीगुड़ी -जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजगंज के करतोया इलाके में एक ट्रक में तलाशी ली। तलाशी के दौरान देखा गया कि सीमेंट की बोरियों आड़ में लकड़ी छिपा कर गया है। जिसके बाद ट्रक से करीब 20 लाख रुपये कीमत की लकड़ी बरामद की गई है।
साथ ही घटना में वाहन चालक मोहम्मद असरुल को गिरफ्तार किया गया। बरामद लकड़ियों को असम से तस्करी के लिए कोलकाता ले जाया जा रहा था। आरोपी को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया जायेगा।