अलीपुरद्वार, 15 जुलाई (नि.सं.)। किताबें हमें ना सिर्फ हमें ज्ञान देने का काम करती हैं बल्कि हमारे दिमाग का विकास और सोचने के अंदाज को भी प्रभावित करती हैं। वहीं,जिन युवाओं को किताब पढ़ने का शौक होता है वे हमेशा अच्छी किताबों की तलाश में रहते हैं। लेकिन अब बुक लवर के लिये एक खुशखबरी है।
किताब प्रेमी के लिए अलीपुरद्वार में बुक शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा है और इस शॉपिंग मॉल का नाम ‘बोइमहल’ है। पुस्तक प्रेमियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पुस्तक प्रेमी डॉ. पार्थ साहा ने ऐसी पहल की है। इस बोइमहल में साहित्य से लेकर रेफरेंस हर तरह की किताबों की भरमार होगी। शॉपिंग मॉल की तरह आप यहां बैग लेकर अपनी पसंदीदा किताबों की शॉपिंग कर करते है।
शिक्षक डॉ. पर्थ साहा ने कहा कि अलीपुरद्वार जिला प्रांतिक जिला है। लोगों को अच्छी किताबों के लिए कोलकाता जाना पड़ता है। वह खुद पुस्तक प्रेमी है। इसलिए सभी के लिए बुक शॉपिंग मॉल बनाने का उनका लंबे समय से विचार था। इससे पूरे उत्तर बंगाल के लोगों को लाभ होगा। यहां एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की पुस्तकें होंगी। उन्हें उम्मीद है कि बोइमहल पुस्तक संस्कृति की रीढ़ होगी। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर के साहित्यिकार अपने सम्मान से वंचित रहते है। यह बोइमहल उन्हें सम्मान देगा। साथ ही बोइमहल 3 जरूरतमंद छात्रों की भी देखभाल करेगा।