कूचबिहार, 16 जनवरी (नि.सं.)। ‘सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई’, जी हां इस गाने को बांग्लादेश की रहने वाली एक युवती ने सच कर दिया है। सोशल मीडिया पर बातचीत के जरिए हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद युवती पर प्यार का भूत ऐसा सवार हुआ कि वह बांग्लादेश से भारत पहुंच गई।
दरअसल, बांग्लादेश की रहने वाली उक्त युवती को कूचबिहार जिले के तूफानगंज के एक युवक से सोशल मीडिया पर मैसेंजर के जरिए दोस्ती हुई। दोस्ती कुछ इस कदर परवान चढ़ी कि उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद अपनी प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने के लिये युवती बांग्लादेश से भारत आ गई।
लेकिन आगे का अंजाम शायद उसने सोचा नहीं था। हालांकि, युवत तक पहुंचने से पहले ही बीएसएफ की 129वीं बटालियन के जवानों ने बांग्लादेश से दिघलटारी सीमा के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय उसे पकड़ लिया। इसके बाद जवानों ने युवती को साहेबगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया।
युवती ने बताया कि कूचबिहार जिले के तूफानगंज के एक युवक से उसका प्रेम संबंध है। इसलिए वह बांग्लादेश से भारत आई है। लेकिन इससे पहले ही बीएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। आज युवती को दिनहाटा अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।