राजगंज, 9 अगस्त (नि.सं.)। कोविड की स्थिति को देखते हुए जलपेश मंदिर में पूजा-अर्चना पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है। इसीलिए राजगंज के भद्रेश्वर शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु पहुंचते है।
ऐतिहासिक भद्रेश्वर शिव मंदिर राजगंज में कालीनगर के पास स्थित है। यहां हर साल श्रावण मास में शिव की पूजा के साथ-साथ मेला लगता है। हालांकि, इस बार कोविड स्थिति के लिए मेला नहीं लगा है, सिर्फ पूजा के लिए मंदिर के पट भक्तों के लिए खुले हैं। श्रद्धालुओं ने कहा कि भले ही वे हर साल जलपेश मंदिर शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिये जाते हैं, लेकिन सख्त शर्तों के कारण वहां जाना संभव नहीं है।
इसलिए वे ऐतिहासिक भद्रेश्वर मंदिर में पूजा करने आए हैं। हालांकि, श्रद्धालुओं का कहना है कि पूजा स्वच्छता के नियमों के तहत की जा रही है। मंदिर कमिटी के अनुसार स्वच्छता नियमों के अनुसार मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की निगरानी की जा रही है। साथ ही उन्हें सतर्क भी किया जा रहा है।