राजगंज, 2 मार्च(नि.सं)। डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राजगंज महेन्द्रनाथ हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने एक कार्यसूची का आयोजन किया। स्कूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा दफ्तार के निर्देशानुसार इस कार्यसूची का पालन किया गया है।
इस दौरान स्कूल की तरफ से एक रैली का भी आयोजन किया गया। इस के बाद राजगंज के पोस्ट ऑफिस मोड़ पर स्कूल के आठवीं व नवीं के विद्यार्थियों ने पथ नाटक के जरिये लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया।
इसके अलावा कुछ इलाकों के नालों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। इया दौरान विद्यार्थियों ने अपने घर व इलाकों को सफा रखने के लिए शपथ ग्रहण किया। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।