राजगंज, 30 सितंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी में एक दुकान से लाखों रुपये के सामान की चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है। दुकान के मालिक सपीकुल मोहम्मद ने कहा कि बुधवार की रात 7 बजे मैं दुकान बंद कर रोज की तरह घर चला गया था। आज मुझे पास के दुकानदार से चोरी के बारे में पता चला।
दुकान का टिन कटकर चोरी को अंजाम दिया गया है। कुछ दिन पहले मैंने किसी एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये उधार लेकर कल दुकान में सामान लाया था। चोर दुकान का सारा सामान लेकर फरार हो गये है।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायी ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।