राजगंज,10 दिसंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी सीमा चेकपोस्ट के ट्रक चालकों व सहायक चालकों के लिए एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। आईएनटीटीयूसी के इंडो-बांग्लादेश ट्रक चालक यूनियन की ओर से और सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पिटल के सहयोग से आज उक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
ट्रक चालक व सहायक चालकों के अलावा इलाके के निवासी नेत्र जांच के लिए शिविर में पहुंचे। फूलबाड़ी इंडो-बांग्लादेश ट्रक चालक यूनियन के सचिव सुल्तान मोहम्मद ने कहा कि ट्रक चालक व्यस्त होेने के कारण वह अपनी आंखों की जांच नहीं करवा पाते है।
इसलिए यूनियन के तत्वावधान में उक्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आईएनटीटीयूसी के फूलबाड़ी 2 अचंल अध्यक्ष मोहम्मद सलीम व अन्य लोग मौजूद थे।