राजगंज, 6 सितंबर (नि.सं.)। राजगंज के फूलबाड़ी 2 ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्व धनतला इलाके में एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक का नाम दिलीप विश्वास है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार दिलीप विश्वास काठमिस्त्री का काम कर रहा था। रविवार रात को वह घर पर था। देर रात उसकी पत्नी अपने पति को बिस्तर पर नहीं देखी तो घर से बाहर उसे ढूंढने के लिये आयी। तभी दिलीप विश्वास को कटहल के पेड़ से लटकता शव देखा। मृतक की पत्नी दुर्गा विश्वास ने बताया कि उसके पति ने एक निजी कंपनी से 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था, लेकिन कोरोना स्थिति में काम न होने केे कारण वह कर्ज की किश्ती नहीं पा रहे थे।
इसलिए वह पति कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।