सिलीगुड़ी, 3 जून (नि.सं.)। करीब ढ़ाई महीने से चल रहे लाॅकडाउन के बाद अंत में राज्य की सहमति से राज्य के 5 पर्यटक केंद्र खुलने जा रहे है। आज सिलीगुड़ी के मैनाक टूरिस्ट लॉज में एक पत्रकार सम्मेलन कर राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि डायमंडहरबर, बिष्णुपुर, माइथन, रांगाबितान और डुआर्स के टिलाबाड़ी को खोला जा रहा है।
आगामी 8 जून से इन 5 जगहों पर टूरिस्ट लॉजों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी। सब कुछ कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। पर्यटक चाहें तो आ सकते हैं। पहले उक्त 5 पर्यटन केंद्रों को खोला जा रहा है।
आने वालों दिनों में धीरे-धीरे और पर्यटक केंद्रों को खोला जायेगा। घूमने आने वाले प्रत्येक पर्यटक को मास्क पहना होगा साथ ही सभी निर्देेशिकों को पालन करना होगा। वहीं, टूरिस्ट लॉज के कर्मचारियों समेत सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करना पड़ेगा।