सिलीगुड़ी, 18 फरवरी(नि.सं)। राज्य सरकार जापान के मियावाकी सिस्टम के आधार पर कृत्रिम जंगल बनायेगी। यह परियोजना फूलबाड़ी -2 नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत राधाबाड़ी क्षेत्र के जोड़ापानी नदी के किनारे लगभग 27 बीघा जमीन पर किया जाएगा। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मंगलवार को भूमि का दौरा कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जंगल जापान के मियावाकी सिस्टम में बनाया जाएगा।
बैंगलोर में वन कंपनी उन्नत तकनीक के साथ जंगल बनाती है। इस पद्धति से पौधा बहुत तेजी से बढ़ता है।उक्त संस्था हावड़ा में इस तरह के वन बना चुकी है। सोशल फरेस्ट्रि डिवीजन उनके पास से प्रशिक्षण लेकर उक्त वन को बनायेंगे। एनआरजीएस, पर्यटन विभाग और जिला परिषद के सहयोग से दीवार, नदी का किनारा, नदी का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस जगह पर पिकनिक की अनुमति नहीं दी जायेगी।
इस मौके पर पर्यटन मंत्री के अलावा जलपाईगुड़ी के अतिरिक्त जिलाशासक सुनील अग्रवाल, पार्क और खनन विभाग के उत्तर बंगाल के डीएफओ अंजन गुहा, सोशल फरेस्ट्रि डिवीजन के डीएफओ एंजेला भूटिया, राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा, बीएलआरओ रूपकचंद्र भवाल, जिला परिषद सदस्य देवाशीष प्रामाणिक व ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप रॉय समेत कई अधिकारीगण मौजूद थे।