राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो चलाने की मांग में फूलबाड़ी में सभा का आयोजन

राजगंज,6 जनवरी (नि.सं.)। फूलबाड़ी 1 और फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाकों के टोटो चालकों ने एकजुट होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो चलाने की मांग की है।आज फूलबाड़ी 2 नंबर टोटो यूनियन की ओर से फूलबाड़ी के मर्डर मोड़ पर आईएनटीटीयूसी के श्रमिक संगठन के नेतृत्व में एक सभा आयोजित की गई।


टोटो चालकों ने कहा कि हम टोटो लेकर सड़क पर नहीं निकल पा रहे है। अगार हम टोटो लेकर नौकाघाट व तीनबत्ती पर जाते है तो पुलिस हमें रोक दे रही है। टोटो चलाकर हमारे परिवार का भरण-पोषण होता है। लेकिन यदि हम टोटो न चलाये तो हमे भूखा मरना पड़ेगा। इसलिए हमने प्रशासन से आवेदन किया है कि कोई व्यवस्था करें ताकि हम टोटो चलाकर अपना आजीविका चला सकें।

इस संबंध में डाबग्राम-फूलबाड़ी के आईएनटीटीयूसी के ब्लॉक अध्यक्ष सुकांत कर ने कहा कि फूलबाड़ी 1 और 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाकों में हजारों टोटो यातायात करती है।सुप्रीम कोर्ट के निर्देंश के बाद पुलिस द्वारा टोटो को राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात नहीं करने दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमने पर्यटन मंत्री और पुलिस प्रशासन से इस बारे में बातचीत की है। हम हमेशा टोटो चालकों के पक्ष में हैं।


अगर टोटो को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही करने नहीं दिया गया तो वे लोग बृहद आंदोलन करेंगे। इस दौरान फूलबाड़ी 2 नंबर अचंल अध्यक्ष रबीउल करीम, फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल अध्यक्ष तपन सिंह, फूलबाड़ी आईएनटीटीयूसी संयोजक मोहम्मद सलिम और टोटो चालक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *