सिलीगुड़ी, 2 जनवरी (नि.सं.)। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोटो को प्रतिबंधित कर दिया गया है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो की आवाजाही रोकने के लिये शुक्रवार से पुलिस सड़कों पर उतरी है।आज सुबह भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड की ओर से शहर संलग्न राष्ट्रीय मार्गों पर एक अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कई टोटो को जब्त कर भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड में लाया गया। इसके अलावा टोटो चालकों को दूसरी बार चेतावनी दी गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोटो की आवाजाही रोकने के लिए व्यवस्था की जा रही है।
इसके अलावा टोटो चालकों को पिछले एक सप्ताह से माइकिंग कर चेतावनी दी गयी है। दूसरी ओर, जब्त किये गये टोटो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।हालांकि, टोटो चालकों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सड़कों के बजाय वैकल्पिक सड़कों का सुझाव दिया गया है।