फुलबाड़ी, 17 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन ने फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के कंटीले तार की बाड़ के उस पार चंपदगछ में रहने वाले लोगों की सुध लिया है। बुधवार को बीडीओ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर जीरो प्वाइंट पर जाकर परिवारों की कमियां, शिकायतें और समस्याएं सुनीं और उन्हें हल करने का वादा किया।
दरअसल, राजगंज के फुलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के 45 परिवार भारत-बांग्लादेश सीमा पर जीरो प्वाइंट पर रहते है। परिवारों को हाट बाजार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोटी समेत तमाम जरूरतों के लिए कंटीले तारों की बाड़ पार करनी पड़ती है। राजगंज के बीडीओ ने आज उन्हीं परिवारों से मुलाकात किये और उनके बातचीत किये।
इस संबंध में बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा कि जीरो प्वाइंट पर 45 भारतीय परिवार रहते है। गांव के परिवारों को लक्ष्मी भंडार, वृद्धावस्था, विधवा भत्ता और कन्याश्री, ओइकाश्री सहित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिला रहा है या नहीं यह जानने के लिए पंहुचा था। जिन परिवारों को सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है। उस परिवार को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा।
वहीं, स्थानीय निवासियों ने कहा कि यह पहली बार है कि कोई बीडीओ हमारी गांव आया है। इससे पहले बीडीओ कभी हमारे गांव में नहीं आये है। गांव में बीडीओ को पाकर हम बहुत खुश है। हमने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया है। बीडीओ ने समाधान का आश्वासन दिए है।