राजगंज, 7 अगस्त(नि.सं.)। बंधुनगर-कालीनगर पक्की सड़क के बीच पुलिया ध्वस्त, एप्रोच रोड भी टूट गया है। यातायात बंद होने से निवासी परेशान हैं।मंगलवार की रात राजगंज के मझियाली ग्राम पंचायत की महत्वपूर्ण पक्की सड़क बंधुनगर-कालीनगर के बीच हरिया बाड़ी इलाके में एक पुलिया का कई हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिससे पुलिया खतरनाक स्थिति में है। जिससे लोग दहशत में हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बंधुनगर से कालीनगर तक यह सड़क महत्वपूर्ण है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं। इस पुलिया का कुछ हिस्सा एक माह पहले ढह गया था, लेकिन बीती रात सड़क के साथ पुलिया का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। जिससे यातायात बंद हो गया है। इलाके के लोगों के साथ इस सड़क से आवागमन करने वाले लोग भी सड़क से नहीं गुजर पा रहे हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिस वजह से स्थानीय लोगों ने शीघ्र पुलिया निर्माण कराने की मांग की है
इस संबंध में मझियाली ग्राम पंचायत के प्रधान समित दत्त ने बताया कि पुलिया का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के तहत कराया गया था। फिलहाल पुलिया की मरम्मत के लिए काफी रुपये की जरूरत होती है। ग्राम पंचायत से निर्माण कराना संभव नहीं है। इस मामले की जानकारी पहले ही राजगंज बीडीओ और जलपाईगुड़ी जिला परिषद को दिया जा चुका है। फिर एक बार इस संदर्भ में अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
राजगंज में सड़क के बीच पुलिया ध्वस्त, एप्रोच रोड भी टूटा-यातायात बंद
07
Aug
Aug