रहें सावधान, काम की तलाश में घर में घुसकर हाथ साफ कर रही महिला गैंग

सिलीगुड़ी, 23 फरवरी (नि.सं.)।शहर में चोरी जैसी घटनाओं का ग्राफ अचानक बढ़ने लगा है। कई इलाकों में शाम ढलते ही लोग अपने घरों में दुबक जाते हैं। कई गलियों में अंधेरा है जिस वजह से बाहर निकलना सुरक्षित नहीं लग रहा। हाल के दिनों में सिलीगुड़ी में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जो इशारा करती हैं कि अपराधियों की हिम्मत बढ़ने लगी है। क्योंकि शहर में कुछ दिनों से अपराधी कार के शीशा तोड़कर लूटपाट के घटना को अंजाद दे रहे हैं। वहीं,सिलीगुड़ी पुलिस कार का शीशा तोड़कर लूटपाट का मामला अब तक नहीं सुलझा पायी है। इस बीच महिला गैंग पुलिस के लिए नई सिरदर्दी सिरदर्द बन गई है।


क्योंकि यह महिला गैंग काम की तलाश में लोगों के घरों में पहुंच रही और घर से मोबाइल फोन समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जा रही है। इस पूरी घटना से पूरा शहर आंतक में है। शहर में इस महिला गौंग ने अब सिलीगुड़ी पुलिस की नींद उड़ा दी है। पहले तो सिर्फ घरों या दुकानों में चोरी की वारदात घटती थी। अब दिन में कार में चोरी, सुबह घरों में हाथ साफ करने का मामला शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। जी हां ऐसी ही एक ताजा मामला आज सुबह सिलीगुड़ी शहर से सामने आई।

इस घटना के संबंध में न्यू जलपाईगुड़ी थाने में एक लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी है। शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जानकारी मिली है कि सुष्मिता नामक एक युवती ने आज सुबह टेबल पर अपना फोन कर रखकर काम कर रही थी। कॉलेज जाने के लिए वह अपना काम जल्दी खत्म कर रही थी। इसी बीच एक एक महिला अचानक घर पर आ गई। महिला ने पीले रंग का चूड़ीदार पहना हुआ था, चेहरा मास्क से ढका हुआ था, सिर दुपट्टे से ढका हुआ था। हाथ में एक बैग था। महिला दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश कर रही थी। जब महिला से पूछा गया कि वह घर में क्यों प्रवेश कर रही है तो उसने जवाब दिया कि वह काम के सिलसिले में आई है।


महिला के जाने के बाद से सुष्मिता को घर में मोबाइल फोन नहीं मिला। बाद में उसने घर पर पूरी घटना की आप बीती बताई। धीरे-धीरे आसपास के घरों से जानकारी मिली कि उक्त महिला सभी के घरों में घुसी थी। बिना किसी को बताए घर में घुसी थी। जिसके बाद सुष्मिता को समझ आया कि उसका फोन चोरी हो गया है। इसके बाद उसने थाने में पूरे मामले की एक लिखित शिकायत दर्ज करायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *