सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (नि.सं.)। रथखोला नवीन संघ की 67वीं वर्षगांठ के अवसर पर क्लब के दिवंगत सदस्यों की स्मृति में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। बताया गया है कि एक निजी बैंक और वेस्ट बंगाल वॉलेंटियारी ब्लड डोनर्स फोरम के संयुक्त तत्वावधान में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर में संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के ब्लड बैंक में भेजा जाएगा। रथखोला नवीन संघ क्लब के महासचिव उत्पल पोद्दार ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में रक्त की किल्लत देखी जा रही है।
विशेष रूप से थैलेसीमिया के रोगियों के लिए रक्त की आपूर्ति बहुत कम है। इसीलिए उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। आने वाले दिनों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रथखोला नवीन संघ क्लब के अध्यक्ष सुकुमार सरकार, महासचिव उत्पल पोद्दार, तारक सरकार समेत क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।