सिलीगुड़ी, 12 मई (नि.सं.)। कैन के अंदर क्या है? यह सवाल उठते ही सिलीगुड़ी के सुभाषपल्ली बाजार में हड़कंप मच गया। आज बाजार के एक कोने में काफी देर तक एक कैन पड़ा था। लेकिन वह कैन किसका है? यह सवाल उठते ही इलाके के व्यवसायियों में दहशत फैल गया।
खबर पाकर पार्षद मौसमी हाजरा मौके पर पहुंची। इसकी सूचना सिलीगुड़ी पुलिस को दी गई। प्राथमिक जांच में पुलिस ने अनुमान लगाया कि कैन के अंदर कोई जहरीला केमिकल है। कैन को बरामद कर थाने में ले जाया गया है। हालांकि, पार्षद मौसमी हाजरा ने सवाल किया कि ऐसा जहरीला केमिकल बाजार में कैसे आया? उन्होंने बाजार की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई।