सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। राहुल गांधी के सांसद पद को जल्द से जल्द वापस करने की मांग में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस विरोध प्रदर्शन किया है। आज संगठन के महासचिव जीबन मजुमदार के नेतृत्व यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान हाशमी चौक स्थित पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली गई जो शहर के मुख्य सड़कों की परिक्रमा की। बाद में हाशमी चौक पर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया। संगठन के महासचिव जीबन मजुमदार ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। देश के सत्ताधारी भाजपा विपक्षी सांसदों के पदों को खारिज कर रही है। अगर जल्द से जल्द राहुल गांधी का सांसद पद वापस नहीं किया गया तो वह आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।