सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (नि.सं.)। रेलवे ने आखिरकार ठेका श्रमिकों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया। बताया गया है कि एनएफ रेलवे के तहत एनजेपी के लगभग 400 श्रमिकों को टीकाकरण किया जाएगा।
ज्ञात हो कि ठेका कर्मियों के टीकाकरण की मांग में एनजेपी शाखा के आईएनटीटीयूसी ने पिछले जून महीने में रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था। उस मांग को मान्यता देते हुए श्रमिकों का टीकाकरण किया जाए। एनजेपी शाखा के आईएनटीटीयूसी संयोजक सुजय सरकार ने रेलवे की पहल की सराहना की।