सिलीगुड़ी, 4 मई (नि.सं.)। एनजेपी के रेलवे विद्युतीकरण विभाग में कार्यरत 7 सुरक्षा गार्डों के बकाया वेतन भुगतान की मांग में आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा के सदस्यों ने रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
बताया गया है कि 7 सुरक्षा गार्ड अस्थायी कर्मी के रूप में काम करते हैं। वे रेलवे के ठेकेदारों द्वारा नियुक्त किए गये है। गत जनवरी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम पर रखे जाने के बावजूद वह अभी भी अपने वेतन से वंचित हैं। कोरोना काल में वे लोग वित्तीय संकट में पड़ गए।
इस लिये आज आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा की ओर से रेलवे विद्युतीकरण विभाग में विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने रेलवे से इस संबंध में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की। संगठन के संयोजक ने कहा कि अगर समस्या का सामाधान नहीं हुआ तो वे लोग बृहद आंदोलन करेंगे।