सिलीगुड़ी, 15 जुलाई (नि.सं.)। रेलवे के निजीकरण के प्रतिवाद में गणतांत्रिक युवा फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से देशव्यापी आंदोलन शुरू किया गया है। देश के सभी रेल अधिकारियों के कार्यालय के सामने प्रतिवाद किया गया है।
बुधवार को डीवाईएफआई के दार्जिलिंग जिला एवं एनजेपी फूलबाड़ी लोकल कमिटी की तरफ से एनजेपी एडीआरएम कार्यालय के सामने समाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दार्जिलिंग जिला डीवाईएफआई के जिला सचिव सौराशीष राय ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार आम लोगों की मदद न करके रेलवे में निजीकरण की साजिश कर रही है ,जो बेहद निंदनीय है।
आगे उन्होंने कहा कि रेलवे निजीकरण के फैसले को वे कभी नहीं मानेंगे। इसी के साथ उन्होंने रेलवे में खाली पड़ी पदों पर नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि भविष्य में केंद्र सरकार अपनी इस नीति को नहीं बदलती तो वे लोग वृहद् आंदोलन करेंगे।