सिलीगुड़ी, 20 मार्च (नि.सं.)। रेलवे के रनिंग स्टाफ से समय सीमा से दोगुना काम कराया जा रहा है। यह आरोप लगाते हुए एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन ने आज आंदोलन में शामिल हो गये है। आज एनजेपी स्टेशन के मजदूर यूनियन की ओर से धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मांगें उठाई।
इस संबंध में एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के संयुक्त महासचिव पारितोष पाल ने कहा कि रनिंग स्टाफ से रेलवे के कानूनों के मुताबिक काम कराया जाए। वे किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे।