सिलीगुड़ी, 26 जून (नि.सं.)। बकाया राशी भुगतान न करने से रेलवे के ठेकेदारों ने हड़ताल करने की चेतावनी दी है। बताया गया है कि कई लाख स्थायी और अस्थायी कर्मचारी भारतीय रेलवे के साथ जुड़े हैं। विशेष रूप से इस विभाग के मुख्य स्तंभ ठेकेदार हैं। उनके द्वारा रेलवे के अधिकांश विभाग परिचालित होती है।
ठेकेदारों ने आरोप लगाते हुए का है कि साल 2019 के शुरुआत से ही उन्हें बकाया रुपये नहीं मिले है। चिसके चलते रेलवे से जुड़े ठेकेदारों और श्रमिकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदारों ने इस सबंध में एनएफ रेलवे मुख्य विभाग कटिहार के विभागीय रेल प्रबंधन के साथ एक बैठक कर उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी है।
इसके साथ ही ठेकेदारों ने शाखा के विभिन्न अतिरिक्त विभागीय प्रबंधनों को भी इस बारेआई अवगत कराया है। शुक्रवार को ऑल इंडिया कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन की एनजेपी शाखा की ओर से अतिरिक्त विभागीय रेल प्रबंधन कार्यालय में शांतिपूर्ण रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया है।
इस दौरान संगठन की ओर से कंचन राय ने कहा कि रेलवे प्रबंधन की तरफ से सभी विभागों में बकाया राशि दे दी गयी है। लेकिन ठेकेदारों को अब तक उनका बकाया रुपये नहीं मिला है। चिसके चलते इस काम के साथ जुड़े ठेकेदारों और उनके साथ जुड़े श्रमिकों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।उनका कहना है कि यदि जल्द ही इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया तो वे लोग आने वालें दिनों में हड़ताल भी करेंगे।