अलीपुरद्वार,16 फरवरी (नि.सं.)। बाघों की भोजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के तहत राजाभातखावा जंगल से 29 चीतल हिरणों को छोड़ा गया। बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के डीएफडी प्रवीण कासवान ने कहा कि हिरणों को बेथुआडाहारी वन्यजीव अभयारण्य से बक्सा लाया गया है। पिछले तीन वर्षों में लगभग सैकड़ों चीतल हिरणों को बक्सा जंगल में छोड़ा गया है। बक्सा के जंगल सांभर और बार्किंग डियर काफी संख्या में है। वहीं, बाघों का मुख्य आहार चीतल हिरण की संख्या कम है। जिस वजह से वन विभाग ने कमी को पूरा करने के लिए राज्य के विभिन्न अभयारण्यों से बक्सा वन में चीतल हिरणों को लाने की योजना बनाई। हाल ही में बुक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के तहत 52 चीतल हिरणों को जंगल में छोड़ा गया था। आज फिर वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में29 चीतल हिरणों को बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट के तहत राजाभातखावा जंगल के कोर एरिया में छोड़ा गया।
अलीपुरद्वार, उत्तर बंगाल, समाचार
राजाभातखावा जंगल में फिर छोड़े गए 29 चीतल हिरण
16
Feb
Feb