राजगंज में कपड़े के गोदाम में भयंकर आग, राख हुआ पूरा माल, विधायक व बीडीओ ने घटनास्थल का लिया जायजा

राजगंज, 21 अगस्त (नि.सं.)। शनिवार रात को राजगंज बाजार में आग लगने से एक कपड़े का एक गोदाम जल कर राख हो गया। बताया गया है कि राजगंज बाजार में एक कपड़े का गोदाम है। उस गोदाम में विभिन्न इलाकों के व्यवसायी कपड़े रखते हैं।


शनिवार रात को उक्त गोदाम में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की। बाद में जलपाईगुड़ी व फूलबाड़ी से दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक लगभग सब कुछ जल कर राख हो चुका था।

वहीं, खबर मिलते ही आज सुबह राजगंज के विधायक खगेश्वर राय और बीडीओ पंकज कोनार मौके पर पहुंचे और प्रभावित व्यवसायियों से बातचीत की और मुआवजे देने का आश्वासन भी दिया।


व्यवसायियों ने बताया कि इस गोदाम में लगभग 100 व्यवसायी कपड़े रखे थे। पूजा के लिए लगभग सभी ने कपड़े लाकर रखा था। लेकिन अग्निकांड में सब कुछ जलकर राख हो गया है। नुकसान की राशि लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है। हालांकि, आग कैसे लगी यह समझ में नहीं आ रहा है। गोदाम में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। रात में सामान रखने के दौरान मोमबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। उस मोमबत्ती से आग लग सकती है।

कई व्यवसायियों ने बैंक से कर्ज लेकर व घर के सोने के गहने रखकर व्यवसा लिए कपड़े खरीदा था। ऐसे में अगर सरकार मुआवजा नहीं देती है तो वे लोग दोबारा अपना व्यवसा नहीं कर पायेगे। इसलिए व्यवसायियों ने मुआवजे की मांग उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELcasibom girişcasibomgrandpashabet giriş