सिलीगुड़ी, 1 मई (नि.सं.)। राजस्थान के कोटा से फंसे विद्यार्थियों को लेकर निकली बसें आज सिलीगुड़ी के कावाखाला में पहुंचा गयी है। वहीं, अन्य बाकी बसें भी कुछ समय के बाद ही कावाखाली में पहुंचेंगी। कावाखाली में प्रशासन की ओर से कैंप बनाया गया और वहां बसों की व्यवस्था की गयी है। सभी विद्यार्थी कावाखाली में पहुंचने के बाद उन लोगों को बस से उनके जिला में पहुंचा दिया जायेगा। इसके बाद अपने जिले में जाने के बाद विद्यार्थियों को क्वारेंटाइन में रहना होगा।
ज्ञात हो कि लाॅकडाउन के कारण राज्य के उक्त विद्यार्थी राजस्थान में फंसे थे। उनके परिवार वालों की ओर से उन सभी विद्यार्थियों को वापस लाने के लिये मुख्यमंत्री से आवेदन की थी। इसके बाद राज्य सरकार की मदद से तीन जिलों के विद्यार्थियों को लाने की गयी थी।