राजगंज, 7 जनवरी(नि.सं.)। राजगंज के बंधुनगर इलाके में जमीन विवाद को लेकर हुई घटना में भोरेर आलो थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम साहिरुल हक ह। वह बंधुनगर संलग्न सीतागुड़ी गांव का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह बंधुनगर इलाके से साहिरुल को गिरफ्तार किया गया। उसे आज ही जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों के बिक्री और सर्विसिंग सेंटर के पास स्थित एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के चलते इलाके में भारी तनाव फैल गया। आरोप है कि इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, शोरूम में ताला लगा दिया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और साहिरुल को गिरफ्तार किया। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल है। स्थिति पर नज़र रखने के लिए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
