राजगंज, 27 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज के तेलानीपाड़ा में सड़क दुर्घटना में एक और छात्रा की मौत हो गई। मृतक की पहचान 15 वर्षीय लिपिका राय के रूप में हुई है। आज उसकी मौत की खबर के बाद से इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।
ज्ञात हो कि रविवार को राजगंज के साहूडांगी-गंडार मोड़ राजकीय सड़क पर तेलानीपाड़ा इलाके में दो विद्यार्थी सड़क के किनारे से जा रही थी। तभी एक यात्रीवाही वाहन ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद वाहन जलाशय में गिर गयी। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और वाहन में सवार पांच लोग भी घायल हो गए।
वहीं, घटना में घायल दो छात्रों को फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहा मिताली राय (14) नामक एक छात्रा की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य छात्रा लिपिका राय को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां इलाज के दौरान आज उक्त छात्रा की भी मौत हो गई। इस बीच घटना खबर से इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।
दूसरी ओर, इलाके में तनाव की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (पूर्व)जय टुडू समेत विशाल पुलिस वाहिनी घटनास्थल पर पहुंची और परिस्थिति को संभाला।
स्थानीय पंचायत सदस्य टयाल सिंह राय ने कहा कि दो छात्रों की असामयिक मौत अस्वीकार्य है। हम दोषियों को सजा की मांग करते हैं। इसके अलावा इलाके की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर भी लगाए जाएं।