राजगंज, 17 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया है। भारत सरकार के युवा कल्याण एवं क्रीड़ा मंत्रालय के अंतर्गत जलपाईगुड़ी नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से एवं दासपाड़ा नवदिशा समाज कल्याण संचालन में आज राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।
आज शांति के संदेश के साथ एक रैली निकाली गयी। यह रैली राजगंज बाजार इलाके की परिक्रमा की। नवदिशा संस्था के राजगंज शाखा की ओर से अनीसुर रहमान ने कहा स्थानीय युवाओं को अपने-अपने इलाकों में शांति का संदेश फैलाने के लिए जागरूक किया गया है।
राष्ट्रीय युवा शांति दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज तथा देश में शांति के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस दौरान स्थानीय समाजसेवी खैरुल मोहम्मद व बिप्लब दास समेत अन्य लोग मौजूद थे।