राजगंज, 3 नवंबर (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम पंचायत के आबादी वाले इलाकों में रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर आयोजित किए जाएंगे।आज राजगंज ग्रामीण अस्पताल के सभा कक्ष में कोविड-19 टास्क फोर्स कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
राजगंज ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार तक राजगंज ब्लॉक के 53 रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर में 8200 लोगों की स्वाब जांच की गयी है। इनमें 191 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। लेकिनं लोग लार का जांच करने के लिए शिविर में आने के लिए इच्छुक नहीं हैं।इसी कारण लोगों को जागरूक करने के लिए आज उक्त बैठक की गयी है। बैठक के बाद सभाधिपति उत्तरा बर्मन ने कहा कि कोई भी रैपिड एंटीजन टेस्ट शिविर में नहीं आना चाहता था।
इसलिए कोविड-19 टास्क फोर्स कमिटी के सदस्यों के साथ एक बैठक की गयी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत प्रधानों को पूरे इलाके में जागरूकता फैला कर लोगों को शिविर में आने के लिये पहल करनी होगी।
इस दौरान राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, बीडीओ एनसी शेर्पा, बीएमओएच शुभदीप सरकार, ग्राम पंचायत के प्रधान समेत टास्क फोर्स कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।