राजगंज, 21 मार्च (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज राजगंज ब्लॉक के साहूडांगी हाट पीके राय उच्च विद्यालय में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया गया। आज इस विद्यालय के लगभग 40 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया है।
इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रदीप चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की पहल पर पूरे राज्य में 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसी के तहत आज हमारे विद्यालय में बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है। यह टीकाकरण आने वालों दिनों में भी जारी रहेगा।