राजगंज, 16 मई (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कल राज्स सरकार की ओर से आज से 30 मई तक लाॅकडाउन की घोषणा की गयी थी। इस लॉकडाउन अवधि के दौरान दुकानों के लिए सुबह 7बजे से 10 बजे तक समय सीमा निर्धारित की गई।
इस लाॅकडाउन को सख्ती से पालन कराने और व्यवसायियों को आगाह करने के राजगंज थाने की पुलिस अभियान पर उतरी है। आज राजगंज पुलिस ने स्थानीय श्रीसंघ क्लब और व्यवसायी समिति के सदस्यों को लेकर राजगंज बाजार इलाके में अभियान चलाया।
अभियान के दौरान देखा गया कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर कुछ दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली हैं। राजगंज थाने के आईसी पंकज कुमार सरकार ने दुकानों को बंद करवाया गया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी है। पंकज कुमार सरकार ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के बाद भी अगर दुकान खुली रहती है तो उन दुकानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।