राजगंज में ड्रेन निर्माण के तीन महीने के अंदर ही ड्रेन का एक हिस्सा टूट गया है। जिसे लेकर स्थानीय व्यवसायियों ने काम की गुणवत्ता खराब होने का आरोप लगाया है।
बताया गया है कि लोकसभा चुनाव से पहले राजगंज बाजार में पेवर ब्लॉक सड़क सहित ड्रेन निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। इस काम के लिए करीब 5 करोड़ रुपये आवंटित किये गये है। लेकिन निर्माण के तीन महीने में ही राजगंज श्रीसंघ क्लब मैदान संलग्न सड़क किनारे नवनिर्मित ड्रेनका एक हिस्सा टूट गया है। इधर, काम की गुणवत्ता को लेकर इलाके के व्यवसायियों और विपक्ष ने सवाल खड़े किए है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार राजगंज बाजार में इस ड्रेन को बनाने का कार्य करीब तीन महीने पहले ही शुरू हुआ था। इस निर्माण कार्य के चलते स्थानीय व्यवसायियों एवं लोगों को कई दिनों तक परेशानी उठानी पड़ी थी। लेकिन निर्माण के कुछ दिनों में ही ड्रेन का हिस्सा टूट गया। जिसके चलते एक बार फिर समस्या उत्पन हो गयी है। इधर, स्थानीय प्रशासन और सत्ताधारी दल ने एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इतने कम समय में नवनिर्मित ड्रेन टूटने के पीछे सारी जिम्मेवारी निर्माण विभाग के अधिकारियों पर छोड़ दी है।