राजगंज ब्लॉक प्रशासन ने काली पूजा को लेकर क्लबों के साथ की बैठक राजगंज,16 अक्टूबर (नि.सं.)। आगामी काली पूजा के अवसर पर राजगंज ब्लॉक प्रशासन ने क्लबों के साथ बैठक की है। राजगंज बीडीओ कार्यालय के कन्याश्री भवन में बुधवार को काली पूजा को लेकर बैठक हुई। इस बैठक के माध्यम से ऑनलाइन पूजा की अनुमति समेत सरकारी नियमों की जानकारी दी गयी। इसके अलावा क्लबों को पटाखों और डीजे बजाने के प्रति जागरूक किया गया।
बैठक में राजगंज थाने के आईसी अनुपम मजूमदार, राजगंज संयुक्त सामूहिक विकास अधिकारी सौरभ कांति मंडल, फुलबाड़ी अग्निशमन विभाग के स्टेशन मास्टर आरके कुंडू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
राजगंज ब्लॉक प्रशासन ने काली पूजा को लेकर क्लबों के साथ की बैठक
16
Oct
Oct