राजगंज, 15 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज विधानसभा क्षेत्र में चल रही SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) सुनवाई प्रक्रिया के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। SIR से जुड़े सभी कार्यों से अवकाश की मांग करते हुए 15 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ने आवेदन सौंपा है।
आरोप है कि चुनाव आयोग की ओर से उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें यह कठोर निर्णय लेना पड़ा। बताया गया है कि ये सभी बीएलओ राजगंज विधानसभा क्षेत्र के सुखानी ग्राम पंचायत इलाके में SIR कार्य में नियुक्त थे।
बीएलओ का कहना है कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली में कई खामियों की जिम्मेदारी उन पर डाली जा रही है। इसके कारण मानसिक और शारीरिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। उनका दावा है कि इस दबाव का असर उनके निजी और पारिवारिक जीवन पर भी पड़ रहा है।
इसी स्थिति को देखते हुए सभी बीएलओ एकजुट होकर राजगंज ब्लॉक के जॉइंट बीडीओ सौरभ कांती मंडल के पास पहुंचे और लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में उन्होंने SIR से संबंधित सभी कार्यों से अवकाश देने की मांग की है। बीएलओ ने कहा, दिनों-दिन बढ़ते मानसिक दबाव के साथ काम करना अब संभव नहीं है। मजबूरी में हमें काम से मुक्ति के लिए आवेदन करना पड़ा है।
