राजगंज, 30 जुलाई(नि.सं.)। राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन एक बार फिर मंगलवार को एक ग्राम पंचायत कार्यालय और दो स्कूलों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। स्कूल के निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि समय पर नहीं आने वाले कुछ शिक्षकों को शोकॉज किया जायेगा। इसके अलावा एक प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की पोशाक फर्श पर बिखरा देख बीडीओ प्रशांत बर्मन ने नाराजगी व्यक्त की।
बताया गया है कि बीडीओ आज सुबह करीब 10:30 बजे संन्यासिकाटा ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे। उस वक्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने इस पर संतोष जताया। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत की गतिविधियों और आम लोगों को दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
यहां से बीडीओ प्रशांत बर्मन करीब 10:45 बजे संन्यासिकाटा हाई स्कूल पहुंचे। उन्होंने वहां छात्रों के साथ प्रार्थना में हिस्सा लिया। उस समय विद्यालय के कई शिक्षक अनुपस्थित थे। इस पर बीडीओ ने असंतोष जाहिर किया।
इसके बाद वे जोटियाकाली प्राइमरी स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से बात किया। इस दौरान उसकी नजर छात्रों को आवंटित स्कूल यूनिफॉर्म पर पड़ी। जो कमरे के फर्श पर बिखरी पड़ी थी। उन्होंने इस पर रोष जताया।
इस संबंध में बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा, मैंने संन्यासीकाटा ग्राम पंचायत कार्यालय का दौरा किया और देखा कि काम काफी अच्छे से चल रहा है। हालांकि, संन्यासीकाटा हाई स्कूल के कुछ शिक्षक समय पर नहीं आये थे। इसके अलावा कुछ शिक्षक अनुपस्थित दिखे। मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करूंगा। वहीं, अनुपस्थित शिक्षकों को शोकॉज किया जायेगा। इसके अलावा जोटियाकाली जूनियर बेसिक स्कूल के छात्रों को आवंटित यूनिफॉर्म फर्श पर बिखरी हुई थी। छात्रों में यूनिफॉर्म क्यों वितरित नहीं की गई? चिठ्ठी के जरिये इसका जवाब मांगा जायेगा।