राजगंज, 7 अप्रैल (नि.सं.)। चुनाव से पहले राजगंज विधानसभा के विभिन्न अंचलों में मतदान शुरू हो गया है। आज से राजगंज में विधानसभा के विभिन्न अंचलों में पोस्टल बैलट के जरिये मतदान का चरण शुरू हुआ है, जो रविवार तक चलेगा। हालांकि,यह वोट बुर्जुग नागरिकों और दिव्यांग लोगों के लिए है।
आज राजगंज बीडीओ कार्यालय से संबंधित मतदान कर्मचारियों को मतदान के आवश्यक सामग्रियां सौंपी गयी है। केंद्रीय वाहिनी की निगरानी में वोट कर्मी मतदान का काम कर रहे हैं।
प्रशासन के सूत्रों के अनुसार राजगंज विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के जरिए वोट डालने के लिए आवेदन किया था। उन लोगों के वोट लिए जा रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देशों को मान कर मतदान कर्मी उन मतदाताओं के घर जा रहे हैं और उनका वोट ले रहे हैं। 1243 मतदाता पोस्टल बैलेट में मतदान करेंगे। यह मतदान 11 अप्रैल तक चलेगा।