राजगंज, 13 फरवरी (नि.सं.)। पुलिस के तत्वावधान में राजगंज ब्लाॅक मेें पांच अवैतनिक शिशु शिक्षा सहायता केंद्र “किरण” चालु किया गया है। ब्लाॅक में कुल 18 किरण चालु हो चुके है। आज सुखानी ग्राम पंचायत के निताईबैरागी पाड़ा, शिकारापुर ग्राम पंचायत के पानाशगुड़ी, पानीकौरी ग्राम पंचातय के थाकेपाड़ा, माझीयाली ग्राम पंचायत के ठाकुरबाड़ी एंव सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत के जामादारगछ गांव में किरण चालु किये गये है।
बताया गया है कि इस किरण में इलाके के शिक्षित बेरोजगार युवा शिक्षक के तैर बच्चों को शिक्षा देगे। आज उक्त किरण का उद्घाटन जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि 2018 से यह किरण स्कूल चालु किया गया था। यह स्कूल जिले के विभिन्न ब्लाॅकों में खोला जा रहा है। सिर्फ राजगंज ब्लाॅक में 18 किरण खोला गया है।
कई और किरणों को खोलने का लक्ष्य हैं।यह स्कूल मुख्य रूप से चाय बागान व दूर दराज इलाकों के गरीब बच्चों के लिये है। जलपाईगुड़ी जिला पुलिस इन किरणों में पढ़ाने वाले शिक्षकों का वेतन व बच्चों के लिये पठन-पाठन का खर्च उठायेगी।
आज एक कार्यक्रम के माध्यम से इन स्कूलों के लिये खाता, कलम साथ ही जरूरतमंदों में कंबल, हेलमेट और राजगंज के दो क्लबों मे क्रिकेट बाॅल,बैट प्रदान किये गये। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष, डीएसपी, प्रदीप सरकार, सीआई दीपोज्ज्व भौमिक, राजगंज थाने के ओसी केसांग लामा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।