राजगंज ब्लॉक के भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर दो हाथी पहुंचे बांग्लादेश

राजगंज, 20 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक के भारत- बांग्लादेश सीमा पार कर दो हाथी बांग्लादेश चले गये। सोमवार रात को दो हाथियों ने कई गांवों को पार कर बांग्लादेश के पंचगढ़ के तेंतुलिया उपजिला के बांग्लाबांधा यूनियन के दक्षिण काशिमगंज इलाके में एक मक्के के खेत में शरण ली है। वहीं, हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इस बीच, वन विभाग दोनों हाथियों को देश वापस लाने की कोशिश कर रहा है।


ज्ञात हो कि रविवार रात दो जंगली हाथी बैकंठपुर जंगल से निकलकर कई गांवों को पार करते हुए मगराडांगी इलाके में पहुंच गये। सोमवार को पूरे दिन एक तुत बागान में थे। रात को वहां से चले गए। रास्ता भटकने के कारण दोनों हाथी भारत बांग्लादेश सीमा के हुदुगछ इलाके में पहुंच गये। वह आज तड़के सीमा पार कर बांग्लादेश में घुस गए। हालांकि, राजगंज ब्लॉक में इन दोनों हाथियों ने किसी की जान नहीं ली, लेकिन फसलों और कई घरों को नुकसान पहुंचाया। आज सुबह खबर पाकर वन विभाग के अधिकारी सीमा क्षेत्र में पहुंचे। हालांकि दोनों हाथी सीमा पार कर गए हैं। इसलिए उन्हें वापस लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बातचीत चल रही है।

काशिमगंज इलाके में दोनों हाथी मक्के खेत में शरण लेने से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग, पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची। हाथी को कोई परेशान न करे। वे इस बारे में लोगों को सचेत कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *