गाजलडोबा, 2 जुलाई (नि.सं.)। सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ब्लॉक प्रशासन ने अभियान चलाया है। मंगलवार को राजगंज ब्लॉक के गाजलडोबा के हैंगिंग ब्रिज के बगल में कई बीघे सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि का बोर्ड लगा दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी के एक नेता ने उस जमीन पर कब्जा कर रखा था।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद प्रशासन ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में सरकारी जमीन को दखलमुक्त करने का अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में कुछ दिन पहले राजगंज ब्लॉक प्रशासन ने राजगंज ब्लॉक के गाजलडोबा इलाके में कई सरकारी जमीनों को चिन्हित किया था। मंगलवार को राजगंज बीडीओ प्रशांत बर्मन, राजगंज भूमि एवं भूमि सुधार अधिकारी सुखेन राय समेत अन्य अधिकारियों ने चिन्हित सरकारी जमीन पर जाकर बोर्ड लगा दिया।
राजगंज भूमि एवं भूमि सुधार अधिकारी सुखेन राय ने कहा कि आज गाजलडोबा से सटे इलाके में 1 एकड़ 33 डी जमीन की पहचान कर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है। यह अभियान पूरे ब्लॉक में चल रहा है। ब्लॉक के सरकारी जमीन को खाली कराया जाएगा।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, समाचार
राजगंज ब्लॉक प्रशासन ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया, लगाए सरकारी बोर्ड
02
Jul
Jul