राजगंज,1 फरवरी (नि.सं.)। 3 फरवरी यानी गुरुवार से राज्य में स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय खुल रहे हैं। वहीं, स्कूल खुलने से पहले सफाई का काम शुरू हो गया है। आज राजगंज ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों में स्कूल खुलने से पहले स्कूलों को पूरी तरह से साफ करने का कार्य किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण 3 जनवरी से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। जिससे क्लासरूम और स्कूल के सामानों पर धूल जमा हो गई है। इसी कड़ी में आज राजगंज के हरिहर हाई स्कूल में सफाई का कार्य किया गया। स्कूल के सहायक प्रधानाध्यापक अनिर्बान ठाकुर ने कहा कि कई दिनों तक स्कूल बंद रहने से सभी परेशान थे।
सोमवार को राज्य सरकार ने स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी की तो विद्यार्थियों से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत अभिभावकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, आमबाड़ी चिंतामोहन हाई स्कूल में भी इसी तरह की सफाई कार्य देखने को मिली।
स्कूल के प्रभारी शिक्षक प्रशांत दास ने कहा कि हम स्कूल खुलने और अध्यापन शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। मुझे बहुत खुशी है कि फिर से गुरुवार से पठन-पाठन शुरू हो होगा। पूरे स्कूल और कक्षाओं की साफ-सफाई की जा रही है। कोविड नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएंगी।