राजगंज, 21 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज कॉलेज के सेक्शुअल प्रिवेंशन सेल एंड इंटर कंप्लेन सेल के तत्वावधान में यौन उत्पीड़न और मानव तस्करी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मंगलवार को राजगंज कॉलेज के सभा कक्ष में आयोजित इस सेमिनार में यौन उत्पीड़न और मानव तस्करी के बारे में कॉलेज के विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।
इन अपराधों के लिये किन सजाओं की व्यवस्था है और पीड़ितों को विशेषकर महिलाओं व बच्चों को कैसे निःशुल्क कानूनी सहायता मिल सकती है इस पर सेमिनार में चर्चा हुई।
इस दौरान जलपाईगुड़ी जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सिनियर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सांता चटर्जी, बेलाकोवा लिगल एड क्लिनिक के सचिव देवाशीष घोष, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर हरप्रसाद मिश्रा, कॉलेज की संचालन समिति के अध्यक्ष लैख्यमोहन राय, राजगंज थाने के आसी केसांग लामा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।