राजगंज,3 जून (नि.सं.)। राजगंज कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य की सिंचाई एवं उत्तरबंग विकास मंत्री सबीना यास्मीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस दौरान राजगंज कॉलेज के अध्यक्ष तथा जलपाईगुड़ी डीपीएससी के चेयरमैन लक्ष्य मोहन राय, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, राजगंज कॉलेज के प्राचार्य हरप्रसाद मिश्र, महबूब आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे।
राजगंज कॉलेज की ओर से राजगंज कॉलेज के प्राचार्य हरप्रसाद मिश्रा ने राजगंज कॉलेज के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मंत्री सबीना यास्मीन के हाथों में एक आवेदन पत्र सौंपा। इस संबंध में उत्तरबंग विकास विभाग के राज्य मंत्री सबीना यास्मीन ने कहा कि वह इस कॉलेज को विकसित करने में रुचि रखते हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि छात्रों को सभी अवसर मिले।