राजगंज, 30 अप्रैल (नि.सं.)। राजगंज के आमबाड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ‘शिरुआ बिशुआ’ उत्सव मनाया गया। आज बनियापाड़ा प्राथमिक विद्यालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मूल रूप से पुराने साल को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया है कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री करीमुल हक ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित विरिष्ट लोगों ने शिरुआ बिशुआ पर्व क्यों मनाया जाता है। इस पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही मेछेनी और तीस्ता बूरीर गीत के अलावा राजबंशी समुदाय के गीत और नृत्य का आयोजन किया गया। इसके अलावा इस आयोजन में राजबंशी समाज के विभिन्न भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
इस दौरान जलपाईगुड़ी के पूर्व सांसद विजय चंद्र बर्मन, डीपीएससी के चेयरमैन लक्ष्यमोहन राय, कामतापुरी भाषा अकादमी के चेयरमैन बजले रहमान, शिक्षाविद कर्णदेव राय, माणिक चंद्र राय, बादल राय, राजेश राय समेत अन्य लोग मौजूद थे।