राजगंज,4 जून (नि.सं.)। पाइप लाइन के माध्यम से राजगंज के आमबाड़ी में पीएचई का पेयजल लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। बताया गया है कि राजगंज ब्लाॅक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के चाकियाभिटा पीएचई के तहत आने वाले गांवों में पेयजल पाइप से पानी की आपूर्ति की जाएगी।
फिलहाल, सुनामगंज, कमारभिटा और 9 नंबर कॉलोनी इलाके में पाइपलाइन बिछाई गई है। इस संबंध में रमनाथ राय नामक एक व्यक्ति ने कहा कि घर में पेयजल उपलब्ध कराने से काफी फायदा हुआ है। पहले गांव में एक टाइम कॉल पर जाकर लाइन लगाना पड़ता था। अब वह लाइन नहीं लगाना पड़ता है। घर में पानी उपलब्ध कराने से हमें बहुत सुविधा हुआ है।
वहीं, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के उप प्रधान तुषार दत्त ने कहा कि निवासियों द्वारा लंबे समय से पेयजल की मांग की जा रही थी। इसलिए दुआरे पेयजल परियोजना के तहत चाकियाभिटा पीएचई अंतर्गत गांवों में नल का पानी पहुंचाने का काम शुरू कर किया गया है। आने वालों दिनों में सभी इलाकों में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।