राजगंज, 29 मई (नि.सं.)। राजगंज के बादलागछ के आदिवासी मोहल्ला के निवासी पेयजल के लिए तरस रहे थे। वे कई वर्षों से पेयजल की मांग कर रहे था। प्रशासन ने उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए आखिरकार पेयजल उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया है।
जिससे इलाके के लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। बताया गया है कि राजगंज ब्लॉक अंतर्गत माझियाली ग्राम पंचायत के बादलागछ इलाके के गौरमोटागछ में करीब 70 परिवार रहते हैं। ये सभी चाय बागान के श्रमिक हैं। हालांकि वे कई वर्षों से रह रहे है, लेकिन पेयजल के अभाव में दिन गुजार रहे थे। उन लोगों ने पेयजल की मांग में विभिन्न जगहों पर आवेदन भी किया था। जिसके बाद राजगंज के बीडीओ पंकज कोनार ने उक्त इलाके का जायजा भी लिया था। आखिरकार प्रशासन ने पहल की। कुछ दिन पहले उत्तरबंग विकास विभाग की ओर से पेयजल टंकियों का निर्माण शुरू किया है। इस उम्मीद में श्रमिक परिवार काफी खुश है।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि हम लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। आखिरकार पेयजल का कार्य शुरू हो गया है। बहुत अच्छा लग रहा है अब हम आयरन मुक्त पानी पी सकते हैं। इससे सभी खुश हैं।
वहीं, स्थानीय पंचायत सदस्य सुभाष राय ने कहा कि इलाके के लोगों की पेयजल की मांग थी। वह काम शुरू हो गया है। इसका लाभ इलाके के लोगों को मिलेगा।