राजगंज: 6 मई(नि.सं.)।बुधवार को राजगंज ब्लॉक के बंधुनगर इलाके में दो गिद्धों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गयी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज दोपहर सड़क दुर्घटना में एक गाय की मौत हो गई थी, जिसके बाद गिद्धों को गाय का शव खाने के लिए घूम रहे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के झटका लगने से उक्त गिद्धों की मौत हुई होगी। खबर मिलते ही वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को बरामद किया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी राजगंज ब्लॉक के माझीयाली ग्राम पंचायत अंतर्गत साहेबबाड़ी गांव में कई गिद्धों के शव पाए गए थे।