राजगंज,23 जनवरी (नि.सं.)। राजगंज के विभिन्न स्थानों में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई है। आज देश भर के स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, क्लबों सहित विभिन्न स्थानों पर कई कार्यक्रमों के माध्यम से नेताजी की जयंती मनाई जा रही है।
वहीं, राजगंज के फूलबाड़ी, आमबाड़ी, बेलाकोवा समेत विभिन्न स्थानों पर सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रही है। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के अलावा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की तस्वरी पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजति दी गई। इसके अलावा आमबाड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से एक रैली भी निकाली गई।