राजगंज, 24 फरवरी (नि.सं.)। दो महीनों के बाद फिर से राजगंज के देवीचौधरानी मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ। आग में जली ऐतिहासिक देवीचौधरानी व भवानी पाठक के मंदिर निर्माण का कार्य गत दिसंबर महीने से बंद हो गया था।
ज्ञात हो कि ऐतिहासिक देवी चौधरानी व भावानी पाठक मंदिर मंदिर 23 फरवरी 2018 को भयावह अग्निकांड में पूरी तरह जल कर राख हो गया था। उस समय राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मंदिर की स्थिति का जायजा लेकर मंदिर के पुनर्निर्माण की बात कही थी।
बताया गया था कि सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्रबंधनमंदिर के सौंदर्यीकरण करेगी। 2019 के जुलाई महीने से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ। मंदिर निर्माण के दौरान विभिन्न समस्या देखी गयी। विभिन्न प्रकार के जटिलताओं के कारण मंदिर मिर्माण का कार्य पिछले दिसंबर महीने से बंद हो गया था।वहीं, जटिलताओं को दूर कर पुनः मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया गया।